अंथोली-जाखाल-सिलगावँ-सकलाना व तिलवाडा-सौंराखाल मोटर मार्ग की बदलेगी सूरत।

विधायक भरत चौधरी ने किया दोनों सड़कों के डामरीकरण/अनुरक्षण कार्य का किया शुभारंभ।

₹10.50 करोड़ की लागत से होगा सड़कों जीणोद्धारभरदार क्षेत्र के अंतर्गत तिलवाडा-सौंराखाल व अंथोली-जाखाल-सिलगावँ-सकलाना मोटर मार्ग के डामरीकरण/अनुरक्षण कार्य का शुभारंभ विधायक भरत सिंह के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की अध्यक्षता में किया गया। लंबे समय से इन सड़कों की स्थिति बहुत दयनीय थी। जिसे भरदार क्षेत्र की लगभग दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों को आवागमन में बड़ी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा था। लंबे समय से भरदार क्षेत्र की जनता इन सड़कों के डामरीकरण की मांग कर रही थी। सड़क डामरीकरण के कार्य शुरू होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि ये सभी सड़कें पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित की गई थी। अब इन सभी सड़कों को लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर किया गया था। राज्य योजना के माध्यम से वन टाइम मेन्टेन्स के तहत इन सभी सड़कों पर डामरीकरण/अनुरक्षण के कार्य हो रहे है। तिलवाडा-सौंराखाल 31 किमी लम्बा मोटर पर ₹6.6 करोड़ व अंथोली-जाखाल-सिलगावँ-सकलाना 24 किमी लम्बा मोटर मार्ग पर ₹3.80 करोड़ की लागत से डामरीकरण/अनुरक्षण के कार्य होंगे। इसके साथ ही जल्द ही अन्य सड़कों पर भी डामरीकरण के कार्य प्रारंभ होंगे। जनता को बेहतर सड़कें आगवागम के लिए मिलेगी। उन्होंने सम्बंधित विभाग को अच्छी गुणवत्ता के साथ कार्य करने को निर्देशित किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याओं को भी सुना और सरकार की योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। वही कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्रीय जनता की डामरीकरण की जो मांग थी वो पूरी हुई।अब जनता को बेहतर सड़कें आवाजाही के लिये मिलेगी। वही सड़क डामरीकरण/अनुरक्षण कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने विधायक भरत सिंह चौधरी का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सेमवाल, कुलवीर रावत, अमित रावत, राजेंद्र डिमरी, मोहन चौहान, शशि नौटियाल, जयेंद्र नेगी, दिलवर राणा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय जनता उपस्थि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here