अकिंता हत्याकांड में दोषियो को फांसी की सजा मांग पर केदारपुरी बन्द।

0
375

केदारनाथ -ग्यारवें जोतिर्लिंग बाबा के धाम में भी 2 अक्टूबर बन्द के आवाहन पर आज केदारपुरी में पूरा बाजार बंद किया हुआ है ।कुछ दिन पूर्व केदापुरी में तीर्थ पुरोहितों के द्वारा अकिंता भण्डारी की आत्मा की शान्ति के लिये शोक सभा व केंडिल मार्च यात्रा निकाली गई थी ।केदारपुरी के लोगो का व देश विदेश से आने वाले यात्रियों का कहना था कि जिस प्रकार से उत्तराखण्ड जैसे पवित्र स्थानों पर जो घटनाये हो रही है ये उत्तराखण्ड ही नही बल्कि पूरे देश के लिये शर्मिंदा करने वाली घटना है जो कि सम्पूर्ण मानवता को शर्मसार कर देती है ।

 

जिन लोगो ने अकिंता कि हत्या की सरकार को उन दोषियो को सख्त,
सजा देनी चाहिये ।ताकि फिर कोई भी अकिंता जैसी कहानी ना दोहराई जा सके ।अकिंता भण्डारी के साथ आम जनमानस की भावना जुड़ी है सरकार को चाहिये कि सभी की भावना को देखते हुए दोषियो को फांसी की सजा हो ताकि मृत आत्मा को शांति मिल सके ।

 

साथ ही अकिंता जैसे मामले में किसी पार्टी,संगठन को राजनीति से ऊपर उड़कर न्याय की मांग करनी चाहिये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here