रुद्रप्रयाग । तिलवाडा सौराखाल मोटर मार्ग पर एक आल्टो कार हुई दुघर्टना ग्रस्त ।11 बजे की रात्रि की है घटना ।
कार सवार शैलेश कुमार निवासी तिलवाडा ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम ।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व S D R F की टीम पहुंची मौके पर ।
सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी है कार ।
रेस्क्यू करते समय चौकी इंचार्ज तिलवाडा भी हुई चोटिल ।