आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियों में जुटा प्रशासन ।

0
294

रुद्रप्रयाग –  आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिय जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है ।अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा जिसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी अमृत महोत्सव के तहत मा. प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए जनपद के 50 हजार से अधिक घरों में तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, वार्ड मेंबरों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। साथ ही इस कार्यक्रम की सफलता के लिए 40 हजार झंडे तैयार किए गए हैं और इनके वितरण के लिए कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है।

उन्होंने खंड विकास अधिकारियों, नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिकारियों को झंडे उपलब्ध करा दिए जाएंगे जिनका वितरण 8 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाली बैठक में कराना सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि 10 हजार झंडों की व्यवस्था जन प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं स्वयं लोगों के द्वारा की जा रही है। सभी को इस कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए इसके लिए सभी लोगों को जागरुक करने तथा सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी कार्यत्रियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए जागरुकता रैली के साथ-साथ स्कूलों में आजादी के महत्व के संबंध में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here