अल्मोड़ा ।अल्मोड़ा जिले में आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे बरात से वापिस लौट रही कार अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरी ।सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे जिनमें दो बच्चे भी शामिल है ।अल्मोड़ा जिले के भैंसिया छाना ब्लॉक के जमराडी बखरिया के पास बरात में आ रही अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है सूत्रों के अनुसार तीन लोगों की मौके पर मौत दो अन्य लोगों की घायल की सूचना है । स्थानीय लोगो के द्वारा राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।