उत्तराखंड में शिक्षा महकमे से बड़ी खबर है शिक्षा विभाग ने प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। शिक्षा सचिव की तरफ से जारी आदेश में यह साफ कहा गया है कि अग्रिम आदेशों तक स्कूल बंद रहेंगे और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की जाएगी।
बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त / निजी शिक्षण संस्थान) का भौतिक रूप से संचालन अग्रेत्तर आदेशों तक बन्द रहेगा तथा शिक्षण कार्य का संचालन पूर्व की भाँति Online माध्यम से जारी रहेगा।