रुद्रप्रयाग ।आज पौने दस बजे के लगभग रुद्रप्रयाग बेलनी पुल के निकट sbi रुद्रप्रयाग के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है ।रुद्रप्रयाग पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो मोके पर पहुंच कर अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाने के साथ साथ नदी में खोजबीन करना शरू किया गया है ।नदी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति ने नदी के किनारे अपने जूते व मोजे उतार कर रख हुए है जिसे पुलिस ने अपने पास अज्ञात की पहचान के लिये रखे हुए हैं उक्त अज्ञात की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है ।जिस समय अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नदी में छलांग लगाई गई है उस समय रुद्रप्रयाग के सफाई कर्मी वही से गुजर रहे थे।इन्ही सफाई कर्मियों के द्वारा छलांग लगाने वाले व्यक्ति का होलिया मौके पर पुलिस को बताया गया । अगर किसी के आस पास से कोई भी व्यक्ति गुम हो तो रुद्रप्रयाग पुलिस से तुरतं सम्पर्क करें।