रूद्रप्रयाग। जखोली विकासखण्ड के तैला में वृस्पतिवार की रात्रि को कुछ अज्ञात लोगों ने तीन मैक्स, एक कार वह एक बाईक के शीशे तोड़ दिये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जखोली चौकी को दी इसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर आज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले गांव के सुरेंद्र सिंह नेगी ,शूरवीर लाल सहित तीन अन्य लोगों ने पहले टैक्सी स्टैंड में अपनी गाड़ियां खड़ी कर रखी थी। बीते बृहस्पतिवार की रात्रि को अज्ञात लोगों ने चार वाहनों के शीशे तोड़कर उन्हें भारी क्षति पहुंचाई है। ग्रामीणों का कहना है की क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन होता है जिससे पूरे क्षेत्र में शराबियों ने माहौल खराब किया रहता है। पूरा इलाका शराबियों के हरदंग और अराजकता से परेशान है। उन्होंने पुलिस से वाहनों को नुकसान पहुंचाने वाले अज्ञात लोगों को जल्द पकड़ने के साथ ही क्षेत्र में भारी पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

वही जखोली चौकी प्रभारी ने कहा अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर तलाश की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here