विद्यार्थी परिषद के अगस्त्यमुनि में आयोजित मैराथन दौड़ के कार्यक्रम में केदारनाथ विधायक ने की शिरकत|

0
221

अमृत महोत्सव को लेकर केदारनाथ विधायक ने कहा हर गांव-गांव में तिरंगे के प्रति उमंग
रुद्रप्रयाग-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगस्त्यमुनि इकाई के तत्वाधान में अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में यूथ फाउंडेशन और परिषद के युवाओं के साथ मैराथन दौड़ आयोजित की गई जिसका शुभारंभ केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत द्वारा किया गया।मैराथन के बाद विद्यार्थी परिषद के जिलास्तरीय प्रचारकों ने मौके पर स्थित युवाओं को राष्ट्रहित का संवाद भी किया।इसके उपरांत विधायक शैलारानी रावत द्वारा सयुंक्त मैराथन में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को पुरष्कृत भी किया गया।


वहीं पूरे देश मे आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 15 अगस्त की तैयारियों पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने सभी जनपदवासियों सहित देशवासियों को स्वतंत्र भारत के उल्लास भरे महोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत आज पूरे देश मे हर गांव,मोहल्ला,नगर,शहर,जिले व राज्य में तिरंगे की लहर गूंज उठी है।कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की हिलोरें हर घर तक पहुंचाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हूं।उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में महिला मंगल दल,ग्राम प्रधान,गांव के लोग तिरंगे को लहराकर रैलियां निकाल रहे हैं और यही हमारे लिये देशभक्ति में एकता का प्रतीक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here