रूद्रप्रयाग। पंचायती राज एक्ट में भले ही 25 जुलाई 2019 के बाद तीन संताने वाले प्रतिनिधि न पद पर रह सकते हैं और ना पंचायती चुनाव लड़ सकते हैं बावजूद अनेकों विकासखण्ड में गाये बगाये इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के बीरों वार्ड से आ रहा है जहां वर्तमान क्षेत्रपंचायत सदस्य की तीन संताने हैं बावजूद न केवल वे एक वर्ष से पद पर बने हैं बल्कि इस पूरे मामले की भनक न तो पंचायती राज विभाग को है और ना ही मुख्य विकास अधिकारी को। हालांकि अधिकारी अब जांच की बात जरूर कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक अगस्तमुनि विकासखंड के क्षेत्र पंचायत वार्ड बीरों (धनपुर पट्टी) के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र नेगी ग्राम च्वींथ की करीब एक वर्ष पूर्व जीवित तीसरी संतान हुई है। हालांकि यह जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र नेगी को स्वत: ही पंचायतीराज विभाग को देनी चाहिए थी किन्तु वे एक वर्ष से न केवल पद पर बने हैं बल्कि क्षेत्र पंचायत की बैठकों, निधि के कार्यो को बडे आराम से सम्पादित कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस बात की जानकारी न पंचायती राज विभाग को है और ना ही मुख्य विकास अधिकारी को।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here