रुद्रप्रयाग-तहसील रुद्रप्रयाग में इन दिनों युवाओं को अग्निवीर भर्ती से पहले प्रमाण पत्रों के लिए अग्नि परीक्षा देनी पड़ रही है। प्रदेश में पहली बार होने जा रही अग्निवीर भर्ती के लिए इन दिनों जहां युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं युवाओं को जरूरी प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए तहसील के चक्कर काटने को मजबूर होने पड़ रहा है।
रुद्रप्रयाग तहसील में सुबह से ही युवाओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। युवा सुबह ही जाति, स्थाई, पर्वतीय आदि प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए तहसील पहुंच रहे हैं। युवाओं के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती चरित्र प्रमाण पत्र को लेकर आ रही है। युवाओं द्वारा भर्ती के लिए प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए तहसीलों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वहीं गढ़वाल मंडल के 7 जिलों में कुल 63360 आवेदन हुए हैं। ऐसे में युवाओं को अपने प्रमाण पत्रों के लिए और अधिक मशक्कत करनी पड़ रही है।