- पट्टाधारक, तीन डंपर और एक यूटीलिटी चालक पर जुर्माना
- अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ तहसील प्रशासन ने की कार्रवाई
नई टिहरी, 3 जून (स. ह.) : धनोल्टी तहसील प्रशासन ने ग्राम पंचायत दाबला क्षेत्र की अगलाड़ नदी में अवैध रूप से खनन करने पर खनन पट्टाधारक, तीन डंपर और एक यूटीलिटी चालक पर जुर्माना लगाने की संस्तुति डीएम को भेजी है।
धनौल्टी की तहसीलदार मंजू राजपूत ने बताया कि बुधवार सायं को क्षेत्र भ्रमण के दौरान अगलाड़ नदी पर कुछ लोग खनन पट्टे की आड़ में जेसीबी मशीन से नदी में अवैध खनन करते हुए मिले।
नदी में अवैध रूप से रेत-बजरी का भंडारण भी पाया गया। तहसीलदार ने बताया कि खनन कर रही पट्टाधारक कैलाश रावत की जेसीबी मशीन को सील कर रायल्टी के रूप में दो लाख रुपये, तीन डंपर पर 30-30 हजार और एक यूटीलिटी पर 5 हजार 973 रुपये की रॉयल्टी वसूलने की संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि नदी में अवैध रूप से रेत का भंडारण करने पर भी कुंडी गांव के तीन लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि भरत सिंह पर दो लाख 72 हजार 938, मुकेश सिंह तीन लाख 36 हजार 150 रुपये और संदीप सिंह पर दो लाख 38 हजार 900 रुपये रॉयल्टी/जुर्माना वसूलने की डीएम को सस्तुति भेजी गई है। बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।