दु-खद हादसा- बगवान के पास सड़क पर ट्राला पलटने से ट्रृला के नीचे स्कूटी सवार दबा
ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 58 पर बगवान के पास एक बड़ा ट्राला पलटने से एक दर्दनाक हादसा हो गया तेज गति और अनियंत्रित तरीके से चल रहे ट्राला के नीचे एक स्कूटी सवार उसकी चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों द्धारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बाद जाम लगा दिया और मांग की ही स्कूटी सवार को तभी उठाया जायेगा जब तक उसको उचित मुआवजा नहीं दिया जायेगा। साथ ही लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहॅूचे तभी मृतक बाड़ी को उठाया जाया।