चॉदी के तीन छत्र भेंट किये केदारनाथ को ।
केदारनाथ धाम में काशी विश्वनाथ गुप्तकाशी और ओंमकारेश्वर को भेंट किये चॉदी के तीन छत्र।
शुद्धीकरण कर ओंमकारेश्वर के गर्भगृह में स्थापित किया गया एक छत्र।
भगवान केदारनाथ के प्रति अटूट आस्था रखने वाले भक्तों की आस्था से पता चलता है कि भगवान केदारनाथ के प्रति कितनी श्रद्धा है। ऐसे ही एक दानीदाता है। महाराष्ट्रृ पूना के जिन्होने भगवान शिब के तीनों स्थानों के लिए चॉदी के बडे-बडे छत्र भेंट कर अपने कारीगरों को लगाने के लिए साथ में भेजे है।
भगवान केदारनाथ की शीतकालीन गददीस्थल ओंमकारेश्वर उखीमठ में आज दान दिये गये छत्र एवं धारापात्र मंदिर को समर्पित किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी एवं बीकेटीसी के कर्मचारीयो द्धारा छत्र एंव धारापात्र का पूजा अर्चना और शुद्धीकरण के बाद मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया है।वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में भी छत्र भेंट किया जायेगा।
बद्रीकेदार मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि पूना के दानी दाता स्वॅय भगवान केदारनाथ धाम में पहॅूचेगे और भगवान केदारनाथ को अपने हाथों से पूजा अर्चना करने के बाद ये छत्र भगवान केदारनाथ को भेंट कर बाबा के चरणों में अर्पित कर देगें। बद्रीकेदार मंदिर समिति के कर्मचारीयों द्धारा इनका आभार ब्यक्त किया गया है।