लैब दे रहीं प्लेटलेट्स की गलत रिपोर्ट, 4 को नोटिस

देहरादून। अस्पतालों की लैब प्लेटलेट्स लैब की रिपोर्ट क्रॉस चेक हुई तो की गलत रिपोर्ट दे रही हैं। इसका खुलासा हकीकत आई सामने रिपोर्ट की क्रॉस चेकिंग में हुआ है। सीएमओ की ओर से गलत रिपोर्ट देने पर चार अस्पतालों की लैब को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, जिलाधिकारी की ओर से इन पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम ने निरीक्षण के दौरान सविता गोयल पैथोलॉजी लैब, पेनिसिया अस्पताल, सिनर्जी अस्पताल और कैलाश अस्पताल की लैब में अनियमितता पाई। सविता गोयल पैथोलॉजी लैब की ओर से डेंगू के भर्ती मरीज की 51,000 प्लेटलेट्स काउंट की रिपोर्ट दी गई, एनएबीएस लैब से क्रॉस चेक करने पर यह 2.73 लाख पाई गई। वहीं, पेनिसिया अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में डेंगू के भर्ती

 

मरीज की 10,000 प्लेटलेट्स काउंट की रिपोर्ट दी गई। सरकारी लैब से क्रॉस चेक करने पर प्लेटलेट्स 32,000 पाई गई।

सिनर्जी अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में मरीज की 19,000 प्लेटलेट्स काउंट की रिपोर्ट दी गई थी, क्रॉस चेक में 30,000 मिलीं। कैलाश अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में 14,000 प्लेटलेट्स काउंट की रिपोर्ट दी गई, क्रॉस चेक में 80,000 पाई गई। जांच में पता चला कि लैब की ओर से अनियमितता की जा रही है।

इन सभी अस्पताल प्रशासन को साक्ष्य सहित तीन दिन के भीतर लिखित रिपोर्ट देने को कहा गया है। संतोष जनक उत्तर न देने पर कार्रवाई की जाएगी। मा.सि.रि.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here