रुद्रप्रयाग।।आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने नोडल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि हर बूथ की निर्वाचन संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर लें। उन्होंने नोडल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परस्पर संवाद बनाने की सलाह देते हुए अधिकारियों से उनके अनुभव भी सुने।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में विकास भवन सभागार में नोडल एवं सेक्टर अधिकारियों तथा डीएलएमटी व एएलएमटी की माॅडल कोड आफ कन्डक्ट पर आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के पांचों जोनल एवं सभी सेक्टर अधिकारियों से बूथवार जरूरी सुविधाओं की जानकारी मांगी। उन्होंने गत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले पोलिंग बूथों पर मतदान प्रतिशत वृद्धि के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित करने को कहा।
उन्होंने बूथ सर्वे पर जोर देतेे हुए पिच्चासी प्लस, पीडब्ल्यूडी एवं धातृ महिला मतदाताओं को भी सूचीबद्ध करने के लिए भी बैठक में निर्देश दिए। माॅडल कोड आफ कंडक्ट पर जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता निर्वाचन के लिए जो प्राविधान निर्धारित किए गए हैं उनका अक्षरशः पालन करना होगा। सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता की जानकारियों का भली-भांति अध्ययन कर लें। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के प्रमुख प्राविधानों, कानूनी स्थिति, राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों के लिए निर्धारित मापदंडों, वाहनों के प्रयोग चुनाव प्रचार सम्बंधी जानकारियां भी उपस्थित अधिकारियों को दी।
बैठक में जोनल मजिस्ट्रेट डाॅ. आषुतोश त्रिपाठी, इंजीनियर ओमजी गुप्ता ने अपने-अपने जोन के अंतर्गत आने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पोलिंग बूथों पर सुझाव दिए तथा परस्पर संवाद बनाए रखने पर भी जोर दिया।