Rudraprayag:आगामी धनतेरस व दीपावली त्यौहार को सकुशल व सुरक्षित ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत इन त्यौहारों के अवसर पर की जाने वाली आतिशबाजी व पटाखों के विक्रय एवं उपयोग को सुरक्षित तरीके से किये जाने हेतु पुलिस कार्यालय सभागार में उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री आशीष घिल्डियाल व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध घिल्डियाल की अध्यक्षता में स्थानीय व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान आतिशबाजी व पटाखों की बिक्री को सुरक्षित व सही ढंग से किये जाने सम्बन्धी बिन्दुओं पर चर्चा हुई। व्यापारियों के स्तर से अवगत कराया गया कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष अपने प्रतिष्ठानों पर ही निर्धारित लाईसेन्स प्राप्त कर विक्रय किया जाता है। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि सभी सम्बन्धित व्यापारी सुरक्षा का ध्यान अवश्य रखेंगे। दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने व आतिशबाजी सामग्री बेचने वाले व्यापारी आतिशबाजी बेचने हेतु नियमानुसार सम्बन्धित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही आतिशबाजी की दुकानें लगायेंगे एवं आतिशबाजी की दुकानें लगाने वाले व्यापारी सुरक्षा के दृष्टिगत नियमानुसार आग बुझाने के उपकरण अपने साथ रखने के बारे में अवगत कराया गया।आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालन करने हेतु, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन को सहयोग दिये जाने की अपेक्षा रखी गयी।