बद्रीनाथ कपाट बंद होने की प्रकिया का दूसरा दिन.पंच पूजा के बाद अन्नकूट भोग के बाद आदि केदारेश्वर मन्दिर के कपाट हुए बंद।

0
278

बद्रीनाथ कपाट बंद होने की प्रकिया का दूसरा दिन.पंच पूजा के बाद अन्नकूट भोग के बाद आदि केदारेश्वर मन्दिर के कपाट हुए बंद।

बदरीनाथ धाम में आज पारम्परिक पंच पूजा के दूसरे दिन बुधवार को श्री आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। बदरीनाथ मंदिर परिसर के समीप तप्त कुण्ड मार्ग में भगवान श्री आदि केदारेश्वर मंदिर में मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने भगवान आदि केदारेश्वर को दिव्य अन्नकूट (पके चावल) भोग अर्पित किया।पूजा-अर्चना के साथ आदिकेदारेश्वर भगवान और उनके प्रिय नंदी पर परम्परा अनुसार चारों ओर से गरम चावल का लेपन किया गया। इस दौरान आदि केदारेश्वर भगवान की विशेष अभिषेक आरती हुई, जिसके बाद विधि विधान पूर्वक शीत काल के लिए आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए।
बदरीनाथ के धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल ने बताया कि आदि केदारेश्वर मंदिर के साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट भी आज ही विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं। वैदिक परंपरा के अनुसार भगवान आदिकेदारेश्वर को अन्नकूट भोग अर्पित किया गया।

वहीं कल बृहस्पतिवार को पंच पूजा के तीसरे दिन बद्रीनाथ धाम में वेद ऋचाओं का वाचन भी बन्द हो जाएगा, और पवित्र खडग पुस्तक वेद आदि बंद होने के बाद बदरीनाथ मंडप में वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here