हल्द्वानी -शराब की दुकान में हुई लड़ाई झगडे का वीडियो सामने आया है।
वैसे तो शराब की दुकानों में हर दिन लड़ाई झगड़े का मामला आता रहता है ।हल्द्वानी जहां कालाढूंगी रोड ब्लाॅक चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर कल आधा घंटे के भीतर दो बार कई युवकों ने धावा बोला। गजब यह है कि इसी दौरान पुलिस भी दुकानदार की शिकायत पर दुकान पर पहुंची थी। युवकों ने दुकान के भीतर घुसकर दुकान स्वामी के भाई का शराब की बोतल मार कर सिर फोड़ दिया, मारपीट के बाद जब हमलावर भाग रहे थे, तब दुकान पर काम करने वाले सेल्समेनों ने एक को पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। दुकान स्वामी का आरोप है कि दुकान में घुसे युवक वहां बैठे उनके भाई से 50 हजार रूपये की रंगदारी मांग रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। दुकान स्वामी के घायल भाई के सिर पर आठ से दस टांके आए हैं।ऐसे मामले शराब खरीदने और दुकानदार के बीच आये दिन आते रहते है।