कैबिनेट बैठक खत्म आज कैबिनेट बैठक में 18 बिंदुओं पर लगी मुहर, आज कैबिनेट बैठक में 18 बिंदुओं पर लगी मुहर
सहकारिता विभाग के निर्णय —
राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी संघ में प्रोपेसर एमडी की हो सकती है नियुक्ति,कैबिनेट ने दी मंजूरी,
आरटीई में प्रति छात्र की प्रतिपूर्ति 1300 से बढ़ाकर1800 रु की गई,
अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी,
लगभग 4866करोड़ का हो सकता है अनुपूरक बजट,
परिवार निगम के लिए बड़ी खबर,
बस अड्डो की सभी जमीन परिवहन निगम के नाम होगी,
अभी तक सरकार की जमीन लीज पर चल रही है,
स्मार्ट सिटी परियोजना में ग्रीन बिल्डिंग को मिली मंजूरी,
लिसा उठान पर स्टाम्प शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया गया,
राज्य कैबिनेट में बड़ा फैसला अब उम्र कैद की सजा माफी को लेकर बड़ा फैसला
अब पुरुष बंदियों को 14 से 16 साल की सजा काटने के बाद अच्छे आचरण को देखते हुए सरकार कभी भी छोड़ सकती है
पहले 15 अगस्त और 26 जनवरी को सजा होती थी माफी
अब कभी भी छोड़ा जा सकता है उम्र कैद की सजा पाने वाले को
महिला और पुरुष के लिए उम्र कैद की सजा का किया गया बराबर