बागेश्वर ।।बागेश्वर के धरमघर स्थित चुचेर के जंगलों में 70 वर्षीय बुजुर्ग पर दो भालू ने हमला कर दिया … जिसमें बुजुर्ग ने बहादुरी से लड़ते हुए अपने आप को भालु के हमलों से बचा लिया …इस दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग चीड़ के छिलके लेने के लिए जंगल में गए थे ….. इसी बीच भालू ने उन पर हमला कर दिया… भालू ने उनका सिर बुरी तरीके से नोच डाला … जान जोखिम में होने के बाद भी 70 वर्षीय भगत सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और धारदार हथियार से भालू पर कई वार किए ।