3अक्टूबर को करेगे जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव ।
बीते 25 सितम्बर की रात्रि को तीन लोगों को वाहन से कुचलने वाले वाहन चालक को नहीं तलाश पाई रुद्रप्रयाग पुलिस,स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम और एसपी को सौंपा ज्ञापन
रुद्रप्रयाग-बीते 25 सितम्बर की रात्रि को केदारनाथ राजमार्ग पर गबनी गांव के पास अज्ञात वाहन द्वारा राजमार्ग पर घोड़े ले जा रहे तीन लोगों को कुचल दिया गया।जिसमें से 2 लोगों की मौके पर मौत व एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुआ था।वहीं अभी तक रुद्रप्रयाग पुलिस इस मामले में कुचलने वाले वाहन चालक का कुछ भी सुराख नहीं लगा पाई है।गम्भीर घायल हुए व्यक्ति को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिये भर्ती कराया तो गया है लेकिन अभी तक एम्स में भर्ती मरीज को प्रशासन की ओर से कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिली है।जबकि घायल मरीज का आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पा रहा है।साथ ही मरीज की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
वहीं इस मामले को देखते हुए जखोली ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग व एसपी रुद्रप्रयाग को ज्ञापन सौंपा है।जिसमे उन्होंने कहा कि मृतक हरवीर सिंह तथा मदन सिंह के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय।
साथ ही गम्भीर घायल धर्मेंद्र के इलाज का पूरा खर्चा वहनकर उसके परिवार को भी आर्थिक सहयोग दिया जाय।ज्ञापन में कहा कि यदि 3 दिन के भीतर 2 अक्टूबर तक इस घटनाक्रम का पर्दाफाश और अन्य मांगे पूरी नहीं हुई तो जखोली ब्लॉक की जनप्रतिनिधि समस्त क्षेत्रीय जनता जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन एवं आंदोलन को मजबूर होंगे।