चैकिंग के दौरान FST टीम कपकोट द्वारा बरामद किये 57,000/- रुपये

0
588

 कपकोट से दीपक जोशी की रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा* विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों व SST/FST टीमों को निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने, बैरियरों पर सघन चैकिंग किये जाने आदि के संबंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक-13.02.2022 को *FST टीम कपकोट द्वारा निर्वाचन के दृष्टिगत खाईबगड़ नये पुल कपकोट के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति सन्नी गुप्ता निवासी- बरेली, थाना ममौरा, UP को चैक किया गया तो उक्त व्यक्ति के बैग से 57,000/-रू0 बरामद हुए।

 

बरामद पैसों के सम्बन्ध में सन्नी गुप्ता उपरोक्त कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करा सके और ना ही कोई विवरण उपलब्ध करा पाया। जिस आधार पर उक्त धनराशि को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निग आँफिसर विधानसभा क्षेत्र 46-कपकोट को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

पुलिस टीम का विवरण:
1- शंकर दत्त पाण्डे प्रभारी FST।
2- उ0नि0 श्री कुंदन सिंह रौतेला FST।
3- आरक्षी शंकर सिंह FST।
4- PRD कैलाश राम।
5- होमगार्ड चंदन राम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here