56 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी करने वाले चार नेपाली गिरफ्तार ,

शराब की तस्करी करने वालो में तीन नेपाली महिलाएं भी हुई गिरफ्तार।

केदारनाथ यात्रा रूट पर दर्जनों महिलाएं व नेपाली पुरुष किये गए गिरफ्तार ।

 पुलिस अभी तक  उजागर नही कर पा रही है यात्रा रूटों पर पकड़ी गई शराब किन ठेकों द्वारा नेपालियों को दी जा रही है।

रुद्रप्रयाग ।। केदारनाथ धाम यात्रा के शुरू होने से पहले ही यात्रा की आड़ में नशे व शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने निरन्तर चेकिंग व धरपकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस अभियान को प्रचलित यात्राकाल अवधि में भी निरन्तर जारी रखा गया है। यात्रा की आड़ में कम मेहनत में ही ज्यादा कमाई करने की कुत्सित मानसिकता को पाले व्यक्तियों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस का प्रहार निरन्तर जारी है। अब तक ऐसे 68 अभियुक्तों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में थाना अगस्तमुनि द्वारा निरन्तर अवैध शराब एवं नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के स्तर से आज चेकिंग के दौरान 4 व्यक्तियों (01 पुरुष व 3 महिला) के कब्जे से 56 बोतल अवैध शराब बरामद की गयी है चारो अभियुक्तों दीप थापा पुत्र गगन थापा निवासी ग्राम तोलीजैसी, थाना दैलेख, जिला दैलेख, नेपाल, हाल निवासी सोनप्रयाग।
, कल्पना बुढा पुत्री सर्पदल बुढा निवासी ग्राम जुमला थाना चंदन नार जिला पतरासी नेपाल हाल निवासी सोनप्रयाग
, सपना पत्नी मुन्ना बूढ़ा निवासी ग्राम जुमला थाना चंदन नार जिला पतरासी नेपाल हाल निवासी सोनप्रयाग
, फुलमा पत्नी प्रकाश बूढ़ा निवासी ग्राम जुमला थाना चंदन नार जिला पतरासी नेपाल हाल निवासी सोनप्रयाग के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here