देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार देर रात को अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव के एक घर से चार साल के बच्चे को गुलदार उठा कर जंगल ले गया।
थाना राजपुर क्षेत्र का मामला चार साल के आयांश को घर के आंगन से बाघ उठाकर ले जाने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम मौके पहुंची. फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है.
उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बाघ और गुलदार के आतंक से जनता में दहशत,
जनवरी से अब तक इस साल जंगली जानवरों के हमले में हो चुकी है 66 लोगों की मौत,
16 मौत बाघ के हमले में, पांच मौत हाथी के हमले में, और 19 मौत गुलदार के हमले में हुई,
राज्य बनने के 23 सालो में जंगली जानवरों के हमलों से 514 की हुई मौत,
1868 लोग अब हो चुके जानवरो के हमलों में घायल,
हरिद्वार जैसे शहरी क्षेत्रों में भी एक हफ्ते में 3 लोग गुलदार के हमले में घायल हुए,
रुद्रप्रयाग में पिछले 8 सालों में 7 लोगो की हुई मौत,