उत्तराखण्ड की आज की बड़ी खबर 3 कर्मचारियों को किया गया निलंबित ।
देहरादून।उत्तराखण्ड में घपला, घोटाला ,पेपर लीक जैसे मामले ऐसा प्रतीत होता है कि अब ये सब उत्तराखण्ड की नियति बन गयी हो ।आये दिन प्रदेश में नये नये खुलासे बाहर आ रहे है जिससे आम उत्तराखंडी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है भलेही घपला घोटाला फर्जीवड़ा करने वालो की धरपक्कड़ होने के बाद सलाको के पीछे भी डला जा रहा है ।उसके बाद भी खुलासे से दर खुलासे होने के बाद भो अपराध कम नही हो रहा है ।
आज की उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी खबर है कि फर्जी आयुर्वेद डॉक्टरों के पंजीकरण मामले में गिरफ्तार तीन कर्मचारियों को भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड ने निलंबित कर दिया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने फर्जी आयुर्वेद डॉक्टरों के मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार था। इसमें वैयक्तिक सहायक विवेक रावत, कनिष्ठ सहायक विमल प्रसाद, अंकुर माहेश्वरी शामिल थे। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी कर्मचारी गलत तरीके से फर्जी पंजीकरण करने के लिए 50 से 60 हजार रुपये लेते थे। तीनों कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद परिषद ने भी उन्हें निलंबित कर दिया है।