20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब का पाठ 20 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत बिंद्रा ने हेमकुंड साहिब यात्रा यात्रियों को लेकर मुख्य सचिव से मुलाकात की। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने का काम 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। बर्फ हटाने के लिए 20 अप्रैल को सेना के जवान प्रस्थान करेंगे। हर वर्ष हेमकुंड साहिब में लाखों श्रद्धालु मत्था टेकने आते हैं श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए हेमकुंट साहिब ट्रस्ट मैनेजमेंट द्वारा पूरी व्यवस्था सुचारू की जा रही है।