रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के तल्लानागपुर क्षेत्र के क्वीली गांव में 17 वर्षों बाद पातबीड़ा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। हिमालय के लघु महाकुंभ के नाम से विख्यात पातबीड़ा महोत्सव का शुभारंभ ग्राम क्वीली के श्री नंदा देवी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया गया। 25 अगस्त तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन ग्राम क्वीली, कुरझण और बड़कोटी के ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से हो रहा है। भाद्रपद संक्रांति से शुरू हुए इस कार्यक्रम में दुर्वाअष्टमी के दिन होने वाला डाली कौथिक विशेष रूप से पूरे क्षेत्र के नंदा भक्तों के बीच विख्यात है। भाद्रपद संक्रांति के दिन गुरुवार को ब्राह्मणों ने बिधिवत पूजा अर्चना, हरियाली रोपण के साथ – अनुष्ठान का शुभारंभ कर दिया गया है। इससे पूर्व ग्राम कुरझण और बड़कोटी के नंदा भक्त इस अनुष्ठान मे सम्मिलित होने के लिए ढोल दमाऊं और भंकोरियों के साथ श्री नंदा देवी मंदिर क्वीली में पहुंचे। ग्रामीणों ने सभी नंदा भक्तो और क्षेत्रपाल भेलद्यौ देवता के पश्वा का विधिवत फूल मालाओं एवं गांव की महिलाओं ने जागर गायन के साथ स्वागत किया। अनुष्ठान में शामिल होने के लिए प्रवासी ग्राम वासियों और क्षेत्र के नंदा भक्तों का गांव पहुंचने का सिलसिला जारी है।
आयोजन के दूसरे दिन भगवती नंदा के दर पर माथा टेकने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार भी पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर उन्होंने आयोजन समिति की आरंभिक व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रम के प्रचार प्रसार को लेकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त कीजिए। उन्होंने कहा कि हमारी खुद की कुलदेवी होने के कारण भगवती नंदा के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा है। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति को भरपूर सहयोग देने एवं समस्त जनपद वासियों को भगवती नंदा के पवित्र स्थल पर आकर आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष श्री घनश्याम पुरोहित, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अजय सेमवाल, बुद्धि बल्लभ थपलियाल, सुनील नौटियाल आदि ने भी भगवती नंदा के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बरसात के मौसम और गांव में प्रवासी ग्राम वासियों की बढ़ती हुई भीड़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग की ओर से गांव में डॉक्टरों की टीम पहुंचकर निरंतर अपना योगदान दे रही है। आज दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने गांव में पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया।
श्री नंदा देवी पातबीड़ा आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी पंकज पुरोहित ने बताया की इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में क्षेत्र के भक्तों में उत्साह बना हुआ है। जैसे जैसे कार्यक्रम डाली कौथिग की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे प्रवासी ग्राम वासियों और क्षेत्रवासियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। देश प्रदेश से आ रही दियानी आपस मे मिल जुल कर अपनी बचपन की यादों को एक दूसरे से कहती है।आज दुनिया की आपाधापी में लोग अपनी संस्कृति को भूल रहे है ।लेकिन हमारे देवी देवता के जो जागते या धार्मिक अनुष्ठान होते है वो हमें मिलना में अहम होते है ।कार्यक्रम के दूसरे दिन श्री नंदा देवी मंदिर के पुजारी कृष्ण दत्त पुरोहित विद्वान आचार्यगण मोहन प्रसाद पुरोहित, विनोद पुरोहित, महेश पुरोहित, आनंद वर्धन पुरोहित, मुकेश पुरोहित, विनीत पुरोहित, ओम प्रकाश पुरोहित समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद पुरोहित, सुभाष चंद्र पुरोहित, पवन पुरोहित अनुसूया प्रसाद पुरोहित, भूतपूर्व ग्राम प्रधान अरविंद पुरोहित, राकेश चंद्र पुरोहित, राधा कृष्ण पुरोहित, अमरदेव पुरोहित, शशि प्रसाद पुरोहित पीयूष आयुष, तरुण, मयंक, सहित अनेक ग्रामीण पुरुष और महिलाएं मौजूद रहे