कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा कांवड़ मेला स्थगित रखने का फैसला लिए जाने के बाद जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने इसके अनुपालन के लिए प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.
निर्देशों के तहत कांवड़ यात्रियों के हरिद्वार प्रवेश पर प्रतिबन्ध है. बावजूद इसके आज हरिद्वार पुलिस ने हर की पौड़ी क्षेत्र में कांवड़ वेशभूषा एवं बम बम भोले के नारे लगाते हुए 14 व्यक्तियों को पकड़ा. जिनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं धारा 188 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें अग्रिम आदेश तक प्रेमनगर आश्रम में बने क्वारंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया.
वहीं इन लोगो को कांवड़ संबंधित सामग्री व कपड़े आदि बेचे जाने पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया.