रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग विकास खण्ड जखोली की ग्राम पंचायत कुरछोला का 12वीं में पढ़ने वाला छात्र तीन दिन से घर मे बिना बताए लापता चल रहा है घर वालो के द्वारा उसकी खोजबीन करने बाद भी कोई पता नही चल पाया है बताया जा रहा है छात्र प्रवेंद्र अपनी कक्षा में अपना मोबाइल फोन लेके जा रखा था और अध्यापक द्वारा फोन निकाल दिया ।और उसी गुस्से में घर आ कर 5 दिसम्बर सांय 4 बजे बिना बताए कहि चले गया है काफी खोज बिन व रिस्तेदारी में पता करने के बाद भी कोई सूचना प्राप्त नही हुई है आज परिजनों ने उसकी खोजबीन के लिए रुद्रप्रयाग थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा कर मद्दत की गुहार लगाई है ।यदि आप लोगो को अगर किसी व्यक्ति को कुछ सूचना मिलती है तो 9627211714,9520371928 पर सम्पर्क करें ।