रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम geed तिलवाड़ा के योगेंद्र पुरी ने 12सालो से लगातार कठिन परिश्रम के बदौलत की आखिरकार सीए की परीक्षा पास कर दी है। सीए की परीक्षा पूरे भारत वर्ष में आयोजित होती है जिसमे प्रति वर्ष हजारों अभियर्थी परीक्षा में बैठते है और गिने चुने लोग ही इस परीक्षा को पास करते है।योगेंद्र पुरी भी पिछले बारह वर्षों से लगातार परीक्षा देते आ रहे थे। किसी न किसी पेपर में रह जाते थे लेकिन उन्होंने कभी भी हार नही मानी, लगातार 10से 12घंटो तक किताबो के अंदर तैयारियों में लगे रहते थे।योगेंद्र की प्रांभिक शिक्षा गांव में ही हुई है 9वीं 10वी नवोदय विद्यालय जाखधार, 11वी 12उत्तरकाशी से और स्नातक की शिक्षा डीएवी कालेज देहरादून से प्राप्त की है। स्नातक करने के बाद अपना करियर सीए की परीक्षा पास करने को चुना ।वर्ष 2011से लगातार सीए की तैयारिया करते करते आखिरकार 12वर्षों के कठिन परिश्रम 2024के सुअवसर सफलता हासिल हुई है ।योगेंद्र पुरी का कहना है मै भी हर बार किसी न किसी पेपर में छूट जाता था, लेकिन कभी भी मेरे मन में पीछे हटना नही आया। मन में दृढ इच्छा शक्ति बनाई की जब तक सीए नही बन जाता तब तक चैन से नही बैठूंगा। इन वर्षों में मेरे परिवार वालो ने मेरा पूरा साथ दिया जिनकी वजह से आज मैं सीए की परीक्षा पास कर पाया हुं।