चमोली।Oसुंन्दरकांड पाठ पूजा-अर्चना हनुमान चालीसा भजन कीर्तन के सांथ हनुमान ध्वज स्थापित किया गया।
10 मार्च से जनपद चमोली के तहसील कर्णप्रयाग के डिम्मर गांव मे 107 वें साल की रामलीला का आयोजन किया जाना है,जिसके लिए बसंत पंचमी पर्व पर डिम्मर गांव की ऐतिहासिक रामलीला की तिथि और हनुमान ध्वज के स्थापित करने की तिथि घोषित की गयी थी। जिसके तहत विधि विधान के सांथ हनुमान ध्वज स्थापित किया गया।

रामलीला मंडली के संरक्षक मोहन प्रसाद डिमरी, अध्यक्ष अशोक डिमरी, प्रकाश डिमरी, नरेश खंडूरी, पूनीत डिमरी, हरीश डिमरी, पं गणेश चन्द्र डिमरी ने कहा कि डिम्मर गांव की पौराणिक रामलीला के प्रति क्षेत्र की लोगो की आस्था श्रधा बनी रहती है।107वें रामलीला के लिए तैयारियां हो रही है। सभी कलाकार एक माह से अभ्यास कर रहे है,कहा कि इस बार रामलीला भब्य रूप से होली के सांथ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here