सड़क पर आए भूस्खलन के कारण बोल्डरों को हटाने के निर्देश|

0
516

 

सड़क पर आए भूस्खलन के कारण बोल्डरों को हटाने के निर्देश

चमोली -मोहन गिरी (थराली)

जनपद चमोली के विकासखण्ड देवाल के अंतर्गत निर्माणाधीन मानमती-चोटिंग-हरमल-झलिया मोटर सड़क के कारण चोटिंग गांव के अनुसूचित बस्ती को भूस्खलन के बाद सड़क पर आएं भारी बोल्डरों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इधर बोल्डर,मलुवें के आवादी क्षेत्र में गिरने की संभावना को देखते हुए संभावित नुकसान को कम करने के लिए तहसील प्रशासन के द्वारा 11 अस्थाई विस्थापित परिवारों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को सूचना भेज दी हैं।
लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला ने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़क के हिलसाइड में खड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरें थे ठीक इस स्थान के नीचे चोटिंग की एससी बस्ती हैं जिनके लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। बताया कि सड़क पर पड़े भारी बोल्डरों को तोड़ कर अंयत्र हटाने के निर्देश दें दिन गए हैं। इसके अलावा आवादी क्षेत्र के पीछे अलग-अलग लियरों में गैबिंग लगाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं। इसके तहत पत्थरों को जमा कर मौसम के अनुरूप गैबिग भरने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।इस क्षेत्र के लोनिवि के सहायक अभियंता निरंजन रावत ने बताया कि अस्थाई रूप से विस्थापित परिवारों की मांग पर मवेशियों के रहने के लिए पालीथीन भिजवाई जा चुकी हैं। विभाग जितना संभव हैं पीड़ितों की सहायता का प्रयास कर रहा है।
इधर थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि अस्थाई रूप से विस्थापित चोटिंग के 11 परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन से सहायता दिए जाने की मांग की गई हैं। पीड़ितों के चिन्हित स्थानों पर विस्तापन करने पर बिजली,पानी शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में कार्यवाही गतिमान है। प्रशासन पीड़ितों को हरसंभव सुविधाएं देने पर गंभीर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here