सड़क किनारे अनावश्यक रूप से लगाए गए होर्डिंग्स एवं बैनरों को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए है। उन्होने कहा कि रुद्रप्रयाग केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम का मुख्य मार्ग है जहां से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसके लिए यह जरूरी है कि शहर एवं जनपद की सुंदरता बनाए रखने के लिए सड़क के किनारे एवं किसी भी सरकारी संपत्ति में किसी भी तरह की प्रचार सामग्री चस्पा न की जाए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जिनके द्वारा भी विज्ञापन एवं प्रचार सामग्री सड़क किनारे चस्पा की जाती है उसे तत्काल प्रभाव से हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा बिना अनुमति के सरकारी संपत्ति एवं सड़क किनारे अपनी प्रचार सामग्री होर्डिंग, बैनर लगाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि बाजार के फुटपाथ में किसी भी व्यापारियों द्वारा किसी प्रकार से अतिक्रमण न हो और न ही फुटपाथ पर कोई सामग्री रखी जाए जिससे कि यातायात बाधित हो इस पर उन्होंने संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here