चमोली-उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सो में आफत बन कर बरस रहा है । पहाड़ो में हो रही भारी बारिश के कारण यहां जन जीवन पूरी तरह से अस्त ब्यस्त हो गया है वीडियो आप देख सकते है किस तरह से स्कूल के बच्चे और स्थानीय लोग उफनते गदेरे को पार कर रहे थोड़ी सी चूक हुई नहीं कि गदेरे में बहना का खतरा बना हुआ है दरसअल ये स्कूल के बच्चे अपने गाव घुड़साल से सैकोट स्कूल तक इस तरह से जान जोखिम में डाल कर स्कूल पहुंच रहे है l
2016 में आयी आपदा के कारण यहां बना पैदल पुल बह गया था जिसके बाद आज भी 5 वर्ष बीत जाने के बाद यहां के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है।