रुद्रप्रयाग । साइबर अपराध के बढ़ते स्तर को देखते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस गांव ,गली,कस्बा ,बाजार,नगर व स्कूलों में जा कर छात्र छात्रों को समाज मे हो रहे विभिन्न श्रेणी के अपराधों के बारे में जन जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं ताकि अपराध करने वाला अपराधी भी समय पर पकड़ में आ सके ।
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के दिशा निर्देशों पर रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा लगातार जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व आमजनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरुक किया जा रहा है। जनपद पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें बना कर जिले के सभी क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं ।

आज इसी क्रम में प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल एवं पुलिस टीम द्वारा लाटा बाबा राजकीय जनता इन्टर कॉलेज सीसौं, विकास खण्ड जखोली जनपद रुद्रप्रयाग में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप की प्रक्रिया, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/बैंक फ्रॉड, आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112/1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय प्रबन्धन द्वारा जनपद पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here