समान नागरिक सहिंता के सम्बन्ध में नागरिकों का पक्ष सुनने के लिये पहुंचे समिति के सदस्य ।
चमोली । राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा नागरिकों का पक्ष सुनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। इसका उद्देश्य राज्य के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को समान नागरिक संहिता की जानकारी देते हुए उनके सुझाव प्राप्त करना है।
इस ओर समिति के सदस्यों द्वारा आज राज्य के सीमान्त गांव, माणा जनपद चमोली से भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समान नागरिक संहिता के बारे में जानकारी देने के बाद उपस्थित महिलाओं, पुरूषों और युवाओं द्वारा अपने क्षेत्र से सम्बन्धित रीति-रिवाजों के विषय में जानकारी दी। उनके द्वारा विभिन्न मुद्दों पर सुझाव भी प्रेषित किये गये। इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा पारम्परिक वेशभूषा पहन कर प्रतिभाग किया गया।
इसके बाद जोशीमठ के नगर पालिका भवन में समिति के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, प्रबुद्धजनों से सुझाव लिये गये। गौरतलब है कि समिति के सदस्य गढ़वाल और कुमाऊं मण्डल के जनपदों का भ्रमण कर प्रस्तावित ड्राफ्ट तैयार करेंगे।