कोटद्वार – उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर के तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान मेले का आज से शुभारंभ हो चुका है…भ्रह्म मुहूर्त में पिंडी अभिषेक और मन्दिर परिक्रमा के साथ पूरे विधिविधान के साथ अनुष्ठान की शुरुआत की गई… तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव के दौरान आज सुबह कुंडीय एकादश यज्ञ किया गया साथ ही शाम को नगर क्षेत्र में सिद्ध बाबा की शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी..वही महोत्सव के दूसरे दिन और तीसरे दिन गढ़वाली लोक कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा….सिद्धबली मंदिर के वार्षिक अनुष्ठान में हर साल 3 लाख से भी श्रद्धालु पहुँचते हैं और सिद्ध बाबा का आशीर्वाद लेते हैं।