रुद्रप्रयाग ।।उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद-2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु जनपद में कुल-69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं l परिषदीय परीक्षार्थियों हेतु बनाए गए इन परीक्षा केंद्रों में 04 संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं l
मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने परिषदीय परीक्षार्थियों हेतु तैयार किए गए परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि वर्ष-2023 की परिषदीय परीक्षा में जनपद के कुल 8648 परिक्षार्थी सम्मिलित होंगे, इनमें हाईस्कूल संस्थागत के 4184 (2148 बालक व 2036 बालिका) तथा 10 व्यक्तिगत परीक्षार्थी जिसमे (06 बालक व 04 बालिकाएं) सम्मिलित होंगे l इसी तरह इंटरमीडिएट में संस्थागत परीक्षार्थी 4405 (2254 बालक व 2151 बालिकाएं) शामिल हैं l इसके अलावा 49 परीक्षार्थी व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होंगे l उन्होंने बताया कि परिषदीय परीक्षा-2023 के पंजीकृत परीक्षार्थियों हेतु जनपद में कुल- 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें-65 सामान्य तथा-04 संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here