रुद्रप्रयाग पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा ।
अंग्रेजी शराब की 96 पेटी की बरामद।
7लाख 75हजार रुपए की आंकी शराब की कीमत ।
रुद्रप्रयाग ।रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अवैध नशा के प्रति चलाया जा रहे अभियान में कल सांय 6 बजे रुद्रप्रयाग बायपास पर चेकिंग के दौरान छोटे पिकप से 96 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की ।बाजार मूल्य के आधार पर पकड़ी गई शराब की कीमत 7लाख 75 हजार रुपया आंकी गई है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की और छोटा पिकप अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा गया है जिसको रात्रि गस्त में लगी पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जे में लिया गया ।औऱ पिकप चालक मस्तान सिंह के प्रति आबकारी एक्ट के अनुसार कार्यवाही की जा रही है ।साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध शराब के जखीरा पकड़ने वाली पुलिस टीम को नगद 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की ।