राष्टीय वीरता पुरस्कार के लिए उत्तराखंड से भेजे गए तीन बच्चो के नाम,
जान खतरे में डालकर बचाई अपनी ओर दुसरो की जान,
रुद्रप्रयाग से नितिन, पौडी से आयुष ओर अमन का भेजा गया नाम,
2021 में नितिन ने गुलदार से लड़ते हुए अपनी ओर अपने भाई की बचाई थी जान,
अमन ओर आयुष ने जंगल की आग स्कूल तक पहुंचने पर बहादुरी से स्कूल के सभी बच्चो को बचाया,
पुरस्कारों के लिए अंतिम चयन भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली करेगा,
राज्य बनने के बाद से अब तक राज्य के 14 बच्चो को मिल चुका है बहादुरी का पुरस्कार