मंदाकिनी शरदोत्सव में 6 लखपति दीदीयो ने मेले में लगाए स्टॉल ।
रुद्रप्रयाग ।महिलाओ को स्वरोजगार व स्वाभिलम्ब बनाने के लिये केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाएं चलाई गयी है ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिये महिला स्वयम सहायता समूह के द्वारा अनुदान व बैंको से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है जिससे महिलाए अपनी अपनी कार्यकुशलता के अनुसार स्वरोजगार शुरू करते हैं ।उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के कई महिलाएं समूह को लखपति दीदी से सम्मानित किया गया है ।रुद्रप्रयाग जनपद 6 महिला लखपति दीदीयो को भी प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया है ।इन्ही लखपतियों दीदियों के द्वारा स्वयम के द्वारा तैयार किये गए उत्पादों को अगस्त्यमुनि मेले में स्टॉल में प्रदर्शनी लगा कर मेले के आकर्षण को बढ़ाया गया है ।
ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में मंदाकिनी शरदोत्सव में लखपति दीदी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ग्राम्य विकास विभाग के एनआरएलएम योजना के अंतर्गत 06 लखपति दीदी स्टाॅल लगाए गए हैं, जिसमें महिला समूहों द्वारा उत्पादित/निर्मित सामग्री का विक्रय किया जा रहा है।
केदारनाथ की विधायक श्रीमती शैला रानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 11 महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को सम्मानित किया गया जिनके द्वारा एक लाख रुपए से ऊपर की आय अर्जित की गई है।

मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में लखपति दीदी मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष में लगभग एक हजार महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य को विभिन्न विभागीय योजनाओं से आच्छादित कर उनकी आय में एक लाख से अधिक की वृद्धि की जाएगी।










