जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार के अंतर्गत छेनागाड उछोला गांव के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन ।
बलोरो वाहन में सवार थे तीन लोग ।
रुद्रप्रयाग ।सांय 7 बजे छेनागाड उछोला गांव में बलोरो वाहन 200मीटर गहरी खाई में जा गिरा।वाहन में तीन लोग सवार होने बताया गया है जिसमे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी । जबकि एक घायल को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया जा रहा है ।
दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा गुप्तकाशी थाना को दी गयी ।सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा ततपरता दिखा देते हुए,DDRF टीम के साथ मौके पर पहुंचे ।स्थानीय लोगो की मद्दत से 200 मीटर गहरी खाई से निकाला जा रहा है घायल व्यक्ति को 108 की माध्यम से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले जाया जा रहा है।
मृतकों का नाम
1- दिलीप लाल 46 वर्ष निवासी ग्राम क्याकं।
2- सुनील लाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम उछोला।
घायल व्यक्ति का नाम
1- जगदीश सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम उछोला। सूचना परेशित हैं