चमोली– उत्तराखंड मे मानसून के दस्तक देने से चमोली जिले में कही जगह बारिश ने तबाही मचायी हुई है । जिले में कई जगह भूस्खलन होने की खबरें हैं, आ रही है ।बद्रीनाथ राषटीय राजमार्ग पुरसाडी में 50मीटर सड़क का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो रखी है । इसके के अलावा भारी बरसात की वजह से कर्णप्रयाग सुभाष नगर पैदल मार्ग पर मलवा आने से बंद हो गया है, जबकि कर्णप्रयाग बदरीनाथ नेशनल हाईवे उमट्ठाधार के पास पहाड़ी से मलबा आने से दो पोकलैंड मशीन दबी हैं, जबकि आईटीआई में कहि भवनों में बरसात का पानी घुसा है और जगह जगह रास्ते में लोग फंसे बताए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जगह जगह पुलिस के जवान तैनात कर रखे है। जिले में किन किन स्थानों पर बरसात के कारण नुकसान हुआ है।इसके लिये आपदा प्रबन्धन विभाग की टीम जानकारी लेने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here