तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग पर यातायात बहाल करने के निर्देश ।।
रुद्रप्रयाग । जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण विगत दिनों तिलवाडा मयाली-घनसाली मोटर मार्ग ब्रिज क्षतिग्रस्त हो चुका है ।जिसके कारण आवाजाही नहीं हो पा रही है, इसके दृष्टिगत सम्बन्धित स्थान पर अस्थाई पुल बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लोनिवि अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को निर्देश दिए हैं कि यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए क्षतिग्रस्त पुल के बगल में ही अस्थायी पुल का निर्माण कार्य करवाया जाए जिससे कि सड़क मार्ग सुचारू हो सके ।और क्षेत्रवासियों को आवाजाही करने में कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही उन्होने क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए अल्ट्रानेट अस्थायी व्यवस्था हेतु दूसरे स्थान से रोड़ बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि भारी वर्षा के कारण जो भी सडक मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं उन पर त्वरित गति के कार्य करने के निर्देश दिए तथा यातायात को शीघ्रता से शीघ्र सुचारू किया जाए। ताकि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसमें सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं तत्परता कार्य करना सुनिश्चित करें।