चमोली के पीपलकोटी विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना के हेलग में टीचिंग ग्राउंड बना ने का ग्रामीणों द्वारा विरोध ।

0
1291

चमोली – पीपलकोटी विष्णुगाड जल विधुत परियोजना की कार्यदाई संस्था टीएचडीसी द्वारा हेलंग मैं टीचिंग ग्राउंड का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन हेलंग गाँव के कुछ ग्रामीणों द्वारा टीचिंग ग्राउंड बनाने का विरोध किया जा रहा है। सूचना पर तहसीदार के साथ पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर निर्माण कार्य रुकवा रहे लोगो को वहाँ से हटाता। बता दे कि जिस भूमि पर हेलंग गाव के कुछ लोगो द्वारा टीचिंग ग्राउंड बनाने का विरोध किया जा रहा है। जबकि जहाँ उन लोगो द्वारा अपनी गौशाला बनाई गई हैं। सरकारी भूमि है।
शक्रवार को तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम ने हेलंग पहुँचकर टीचिंग ग्राउंड निर्माण कार्य रुकवा रहे 4 लोगो को समझाया लेकिन वो अपनी बातों पर अड़े रहे। जिसके बाद पुलिस द्वारा उन लोगो को मौके से उठाकर जोशीमठ थाने ले आये। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो पाया।
जोशीमठ प्रभारी तहसीलदार का कहना है कि हेलंग के ग्रामीणों की काफी समय से मांग थी कि हेलंग मैं मिनी सचिवालय के साथ साथ एक खेल का मैदान बनाया जाय। जिस पर कार्यदाई संस्था टीएचडीसी द्वारा हेलंग मैं टीचिंग ग्राउंड खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। लेकिन कुछ ग्रामीण लोगो द्वारा कार्य रुकवाया जा रहा है।

रिपोर्ट-पुष्कर सिंह नेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here