ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट मंत्रो उच्चारण के साथ दर्शनार्थियो के लिए खोल दिए गए है।

0
646

ग्यारवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के खुले कपाट।

https://we.tl/t-XZ9kuHyTXC

Description:करोड़ो हिन्दुओ के आस्था का प्रतीक विश्व प्रसिद्ध बाबा के केदारनाथ के कपाट आज विधि विधान के साथ 6 बजकर 20 मिनट पर अगले 6माह के लिये आम श्रदालुओ के खुल गए हैं ।आज सुबह 4 बजे से ही कपाट खुलने की प्रकिया को शुरू किया गया।श्री केदारनाथ के पूर्व के दरवाजे से भोलेनाथ की पंचमुखी चलविग्रह डोली को मन्दिर के गर्वगृह में विराजमान किया गया ।केदारनाथ के रावल श्री भीमा शंकर लिंग की उपस्थिति में आज कपाट खुलने की प्रकिया को प्राम्भ किया गया ।इस मौके पर उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ साथ 10 हजार के लगभग देश विदेश के श्रदालु मौजूद रहे हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भोलेनाथ के दर्शन के साथ साथ भंडारे का भी शुभारम्भ किया ।दर्शन करने बाद केदारनाथ में चल रही यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की हौसला बढ़ाते हुए कहा है जिस पर से आप सभी इस कड़ाके की ठंड में व्यवस्थाए बना रहे हैं वो काबिले तारिक है ओर आगे भी व्यवस्थाओं को और भी अच्छा करके किसी भी यात्री को समस्या न हो ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा के दर्शन करने के बाद धाम में भंडारे का भी शुभारंभ किया ।

Coverage:pkg
Resouces:Naresh bhatt 9917129343
Location:Kedarnath

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here