केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं पर खलल डाल रही है बर्फवारी ।

उत्तराखंड के चारधामो में कल खुलेंगे केदारनाथ के कपाट ।

 

मंदिर के चारो तरफ बर्फवारी की सफेद चादर बिछी होने के बावजूद भी मंदिर को सजाया जा रहा 11 कुंतल गेंदा के फूलों से 

 

 

रुद्रप्रयाग ।ग्यारवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट कल सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर आम श्रदालुओ के लिए खुलने जा रहा है ।भोले नाथ की चल विग्रह डोली अपने गद्दिस्थ ओम्कारेश्वर मन्दिर उखीमठ से अपने चार पड़ाव को होते हुए गौरी माई गौरीकुण्ड से आज हिमालय धाम को पहुंच चुकी है । बाबा की चलविग्रह डोली आज केदारनाथ के रावल आवास में रह कर कल सुबह 4 बजे से वेदपाठियों व रावल की उपस्थिति में मन्दिर में विराजमान होगी ।
कल सुबह से ही केदार मन्दिर के कपाट खुलने की विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी और निर्धारित समयानुसार कल सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर कपाट आम श्रदालुओ के लिये खोल दिये जायेंगे ।
केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फवारी से मन्दिर के चारो तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है जिससे यंहा पर यात्रा व्यवस्था करने में कठिनाइयां सामने आ रही है केदारनाथ यात्रा पर आने वाले देश विदेश के तीर्थ यात्रियों से जिला प्रशासन गुजारिस कर रहा है कि मौसम को देखते हुए श्री केदारनाथ की यात्रा को करे ।
लगातार केदारनाथ में बर्फवारी होने से ठंड बढ़ने के बावजूद भी यंहा पर श्रदालुओ का अभी से पहुंचना शुरू हो रहा है।कल खुलने वाले मन्दिर के कपाट की सभी तैयारियां मन्दिर समिति के द्वारा पूर्ण की जा रही है भोले नाथ के मंदिर को 11 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here