केदारनाथ यात्रा में उमड़ा आस्था सैलाब, खुले रोजगार के द्वार|

0
937

केदारनाथ में उमड़ा आस्था का सैलाब ,खुले रोजगार के द्वार ।।

67 दिनों में ही 873112 श्रद्धालु कर  चुके बाबा केदार के दर्शन
562043 शिव भक्तों ने नापी 16 किमी लंबी पैदल दूरी
अन्य माध्यमों से भी काफी संख्या में गए यात्री
(विनय बहुगुणा की रिपोर्ट )
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा इस वर्ष नए आयाम स्थापित कर रही है। 67 दिनों में ही 873112 श्रद्धालु  बाबा केदार के द्रर्शन कर चुके हैं। इस दौरान रिकार्ड 562043 श्रद्धालुओं ने गौरीकुंड से 16 किमी पैदल चलकर धाम पहुंचे हैं। यात्रा में अन्य संसाधनों से भी इस बार रिकार्ड यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं। व्यवसाय की दृष्टि से भी यात्रा खूब फलभूत हुई है।
6 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में पहले दिन से लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह अपने चरम पर रहा। कपाटोद्घाटन पर जहां 23512 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए थे। वहीं, मई माह के 26 दिनों में 435203 और जून माह में 396397 श्रद्धालु पहुंचे । 12 जून से यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी थी। बावजूद प्रतिदिन दर्शनार्थियों का आंकड़ा 6 से 8 हजार प्रतिदिन बन रहा। इस जुलाई में भी पहले दस दिनों में भी 41512 श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि यह पहला मौका है, जब मानसून सीजन में आए दिन हो रही बरसात में भी प्रतिदिन दो से तीन हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। धाम में मई-जून जैसी भीड़ न होने के बाद भी रौनक बनी हुई है। बाबा केदार की सांयकालीन आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

अब तक केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु —
माध्यम     संख्या
पैदल चलकर     562043
घोड़ा-खच्चर से    196800
हेलीकॉप्टर से    83425
डंडी से     4923
कंडी से     25921

घोड़ा-खच्चरों दे चुके 65 करोड़ का करोबार
केदारनाथ यात्रा में 67 दिनों में घोड़ा-खच्चरों के संचालन से 65 करोड़ 58 लाख से अधिक का करोबार हो चुका है। जबकि 8 हेली कंपनियों ने 56 दिनों में 53 करोड़ कमाए। इसके अलावा डंडी-कंडी से भी अभी तक 15 करोड़ का कारोबार हो चुका है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here