केदारनाथ, नारायणकोटी और देवर गांव में होगी मराठी फिल्म की शूटिंग।

0
345

चल जीवी लिए मराठी-2 में अभिनय कर रहे फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर,
पिता-पुत्र के बीच के संबंधों को उकेरती यह फिल्म
2018 में गुजराती में हो चुकी फिल्म रिलीज

रुद्रप्रयाग – क्रांतिवीर, यशवंत, ‌अग्निसाक्षी, गुलाम-ए-मुस्तफा, वेलकम और वेलकम-दू में अपने दमदार संवाद अदायगी और कॉमेड़ी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर रुद्रप्रयाग और चमोली के रमणीक स्थलों पर मराठी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह पिता-पुत्र के संबंधों पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग केदारनाथ, ‌नारायणकोटी और देवर गांव में भी होगी। इस साल के आखिर में फिल्म रिलीज होगी।

इस फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है। लेकिन वर्ष 2018 चल जीवी लाइये नाम से ही यह फिल्म गुजराती में यह फिल्म यहां शूट की गई थी। इसलिए उम्मीद है कि इस फिल्म का नाम चल जीवी‌ लिए मराठी-2 नाम से रिलीज किया जाए।
कोकोनट मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म निर्माता रिश्मन मजेठिया इन दिनों फिल्म यूनिट के साथ चमोली जिले के लाता व मलारी में मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में हिंदी फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं। जबकि उनके पुत्र की भूमिका में सिद्घार्थ हैं। फिल्म में उत्तराखंड के पांच लोग अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। चार दिन पूर्व फिल्म यूनिट का दल मिनी स्वीट्जरलैंड चोपता पहुंचा था।

यहां बनियाकुंड, दुलगलबिट्टा में फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए। मराठी में बन रही यह फिल्म पिता-पुत्र की कहानी पर आधारित है, जिसमें एक पिता अपने पुत्र से इसलिए परेशान है कि वह अपने व्यवसाय में ही अक्सर व्यस्त रहता है। पिता, चाहते हैं कि उनके बेटी की जिंदगी में कोई लड़की आए और उसकी गृहस्थी बसे। इसी सोच के साथ वह अपने पुत्र को देवभूमि उत्तराखंड घूमाने लाते हैं, जहां वह तीर्थस्थलों, रमणीक स्थलों, नदी, गाड़-गदेरे, बुग्यालों का भ्रमण करते हैं। इन दिनों फिल्म यूनिट जनपद चमोली के लाता, मलारी क्षेत्र में शूटिंग कर रही है। इसी माह आखिरी सप्ताह में फिल्म यूनिट केदारघाटी पहुंचेगी, जहां केदारनाथ, नारायणकोटी और देवर गांव में फिल्म के कई दृश्य फिल्माए जाएंगे। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर व ऋषिकेश निवासी त्रिभुवन चौहान बताते हैं कि तीन वर्ष पूर्व इसी विषय पर गुजराती में फिल्म बनाई गई थी, जो बहुत सफल रही। यही नहीं, पिछले 1200 दिनों से यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है। अब, इसे मराठी में बनाया जा रहा है और उत्तराखंड में जहां-जहां गुजराती फिल्म की शूटिंग हुईं, उन्हीं स्थानों का फिल्मांकन किया जा रहा है।

इस फिल्म में आर्ट डायरेक्टर के रूप में श्रीनगर गढ़वाल के अभिषेक बहुगुणा और हरीश पुरी भी काम कर रहे हैं। अभिषेक बहुगुणा बतौर अभिनय भी कर रहे हैं। इस मराठी फिल्म में देहरादून के अभिषेक मैंदोला व बदरीश छाबड़ा भी काम कर रहे हैं।
पांच वर्ष पूर्व केदारनाथ फिल्म की हुई थी शूटिंग
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में पांच वर्ष पूर्व निर्माता रोनी स्क्रेवाला और निर्देशक अभिषेक कपूर ने ‌हिंदी फिल्म केदारनाथ की शूटिंग की थी। इस फिल्म में स्व. सुशांत राजपूत मुख्य भूमिका थी। जबकि बतौर नायिका सारा अली खान की यह डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म की त्रियुगीनारायण, चोपता और केदारनाथ में शूटिंग की गई थी। फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद इसे उत्तराखंड में प्रदर्शित नहीं किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here